रवि शास्त्री की कोचिंग में भारत को टेस्ट, वनडे और टी20 में मिली कितनी जीत और कितनी हार
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री आइसीसी टी20 विश्व कप बाद इस पद को छोड़ देंगे। उनका कार्यकाल इस टूर्नामेंट के बाद खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया ने उनके कार्यकाल में एक भी आइसीसी टूर्नामेंट नहीं जीती इस बात का मलाल उनको हमेशा ही रह जाएगा। आखिरी टूर्नामेंट यानी टी20 विश्व कप जो बीसीसीआइ की ही मेजबानी में हुई उसमें तो टीम पहले दौर से ही बाहर हो गई
भले ही भारतीय टीम ने टेस्ट में आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में द्वीपक्षीय सीरीज में दो बार हराया हो लेकिन बहुदेशीय आइसीसी टूर्नामेंट एक भी नहीं जीत पाई। टीम के कोच के तौर पर कोहली से साथ मिलकर शास्त्री ने कई ऐसे फैसले लिए जिसके लिए उनका आलोचना हुई। अहम मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन को लेकर चौंकाने वाले मनमाने फैसलों के लिए इस जोड़ी को हमेशा ही याद रखा जाएगा। तमाम दिग्गजों से अलग राय रखते हुए कोच और कप्तान की जोड़ी ने गलत फैसले लिए और इसे सही साबित करने को लेकर अपनी बात भी रखी
बतौर कोच रवि शास्त्री का रिपोर्ट कार्ड
टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने शास्त्री की कोचिंग में कुल 43 टेस्ट मैच खेले जिसमें 25 में जीत हासिल की और 13 गंवाया। 5 मैच बेनतीजा रहे मतलब ड्रा हुए। वनडे की बात करें तो टीम इंडिया ने 79 मुकाबले खेले जिसमें 53 में जीत मिली और 23 में टीम हारी। दो मैच टाई हुआ और एक बेनतीजा रहा। टी20 की बात करें तो आइसीसी विश्व कप के आखिरी मुकाबले में जीत के साथ 68 मैच खेलकर भारत को 44 में जीत मिली और 20 में टीम हारी। 2 मैच टाई हुए और दो बेनतीजा रहे
कुल 183 मैच में रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की कोचिंग का जिम्मा संभाला जिसमें से 118 में भारत जीता और 53 में टीम हारी। 5 टेस्ट मैच ड्रा हुई तो वहीं कुल 4 मैच टाई रहे और 3 का कोई नतीजा नहीं निकल पाया