विकास कार्यों की घोषणा:अतेवा-कांचरोदा में विधायक को बताई बिजली, पानी से जुड़ी समस्याएं, विकास कार्यों की घोषणा
करौली पूर्व मंत्री सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने कहा है कि सरकार की मंशा ग्रामीणों को घर बैठे उनकी समस्याओं के समाधान और विकास से जोड़ना है। अधिकारी कर्मचारी इसी मंशा से ग्रामीणों को लाभान्वित करने का कार्य करें। विधायक रमेश मीणा अतेवा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव की ओर शिविर में हिस्सा ले रहे थे। शिविर में करौली एसडीएम धीरेंद्र सोनी तहसीलदार महेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे।
विधायक मीणा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से शिविर की प्रगति रिपोर्ट ली। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का संदेश दिया। शिविर में ग्रामीणों ने बिजली पानी अतिक्रमण सहित अन्य समस्याएं रखी जिनका विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देकर शिविर में ही समाधान करवाया। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पेंशन इंदिरा आवास आदि को लेकर भी विधायक में एसडीएम को निर्देश देकर तत्काल ग्रामीणों को लाभान्वित करवाया। विधायक ने कहा कि शिविर से पहले विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामीणों को प्रचार प्रसार कर जागरूक करें जिससे शिविरों की सार्थकता सामने आ सके। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शिविर प्रगति की जानकारी भी दी।
जबकि कई विभागों की लाचार प्रगति पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए सुधार की भी आवश्यकता जताई। ग्राम पंचायत अतेवा सरपंच अमर चंद सहित प्रमुख पंच पटेलों ने विधायक का माला साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर शिविर में शिवचरण शर्मा, नवल गुर्जर, सुरेश बिंदापुरा, रमेश मीणा सरपंच, गिर्राज मीणा, अखिलेश मीना, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कांचरोदा ग्राम पंचायत पर आयोजित शिविर में विधायक रमेश मीणा, एसडीएम सपोटरा ओ पी मीणा ने ग्रामीणों को पट्टों का वितरण किया।
इसके अलावा स्वास्थ्य कार्ड श्रमिक डायरियो का भी वितरण किया गया। विधायक ने खाद्य सुरक्षा योजना के फॉर्म तैयार कराने विकलांग प्रमाण पत्र सिलिकोसिस प्रमाण पत्र को लेकर भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।विकास कार्यों की घोषणाकरौली अतेवा ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अतेवा के लिए अतिरिक्त कक्षा निर्माण हेतु 15 लाख रुपए की विधायक कोष से घोषणा की। कांचरोदा ग्राम पंचायत में 11 केवी विद्युत विभाग के सब स्टेशन की चारदीवारी हेतु ₹500000 तथा कुड़ावदा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु ₹500000 की घोषणा की ।