सर्किट हाउस में सीएम सुनवाई:डेढ़ साल बाद आज आएंगे मुख्यमंत्री गहलोत, सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे
जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद अपने गृहनगर जोधपुर आएंगे। वे दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहुंचेंगे और 1 से 2 बजे तक जनसुनवाई करेंगे। गहलोत दोपहर 2:30 बजे ग्राम जालेली फौजदारा मंडोर में आयोजित ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ के शिविर का अवलोकन करेंगे। इसकेे बाद डिगाड़ी कलां स्कूल में वार्ड 79, 80 नगर निगम दक्षिण के ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान’ के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अपने पारिवारिक कार्यक्रम में भी भाग ले सकते हैं और बिलाड़ा भी जा सकते हैं। गहलोत के साथ प्रदेश के शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी रहेंगे।
प्रशासन अलर्ट मोड पर : मुख्यमंत्री के आने की सूचना के साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा व कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सर्किट हाउस का जायजा लिया। डीसीपी ईस्ट सहित अन्य अधिकारियों ने सर्किट हाउस की व्यवस्थाओं काे देखा। एयरपोर्ट से सर्किट हाउस व प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान में जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया