जिले में डेंगू:कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए समुचित उपाय करने के दिए निर्देश
चूरू कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि वे जिले में डेंगू सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, नियंत्रण व उपचार के लिए समुचित प्रयास सुनिश्चित करें। वे सोमवार को अपने कक्ष में कोविड वैक्सीनेशन डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अधिक से अधिक कोविड वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक प्रयास के निर्देश डीआरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया को दिए। मथुरिया ने नियमित टीकाकरण में बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। कलेक्टर ने जिले में डेंगू की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि इस दिशा में गंभीरता से प्रयास किए जाने की जरूरत है। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में शत-प्रतिशत लोगों के पंजीयन के लिए समुचित प्रयास करें और योजना का समुचित प्रचार-प्रसार करें। कलेक्टर ने डोर टू डोर सर्वे की भी समीक्षा की और इसे प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, डीआरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया, एडीशनल सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, आईसीडीएस उपनिदेशक सीमा सोनगरा, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, बजरंग हर्षवाल आदि सहित अधिकारी उपस्थित थे।