Sat. Nov 16th, 2024

जोधपुर पहुंचे गहलोत:एयरपोर्ट से सड़क हादसे के घायलों से मिलने एम्स रवाना, इसके बाद सर्किट हाउस में करेंगे जनसुनवाई

जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डेढ साल के बाद आज अपने गृह नगर जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें शहर में आज सुबह एम्स रोड पर हुए हादसे की सूचना मिली। एयरपोर्ट पर लोगों से मिलते हुए वे सर्किट हाउस जाने के बजाय घायलों से मिलने एम्स रवाना हो गए। एम्स से सर्किट हाउस जाएंगे।

गहलोत सर्किट हाउस में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक जनसुनवाई करेंगे। उसके बाद प्रशासन गांव व शहर के संग अभियान के तहत लगे शिविरों का अवलोकन भी करेंगे। मुख्य मंत्री के बिलाड़ा जाने की भी संभावना जताई जा रही है। बता दे कि मुख्यमंत्री अपने बड़े भाई अग्रसेन गहलोत की शादी की 50 वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेंगे। शाम को मंडोर स्थित गहलोत कृषि फार्म में आयोजित इस समारोह में सपरिवार हिस्सा लेंगे।

यह रहेगा कार्यक्रम

  • दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे।
  • दोपहर 2:30 पर जालेली फोजदार मंडोर में प्रशासन गांव के संग अभियान में आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे।
  • दोपहर 3:30 पर डिगाडी कला में वार्ड नम्बर 79, 80 में प्रशासन शहर के संग अभियान में आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *