Wed. Apr 30th, 2025

प्रशासन गांवों के संग अभियान:विधायक ने रवां में 32.5 लाख रुपए के कार्य कराने की घोषणा की

ग्राम पंचायत रवा में सोमवार को राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाया गया। शिविर में पूर्व ऊर्जा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, उपखंड अधिकारी जयसिंह, विकास अधिकारी सीआर मीणा, सरपंच रोशनी देवी ने 70 लोगों को पट्टे वितरित किए। डॉ. सिंह ने विधायक कोटे से 32 लाख पचास हजार रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की।

जिला प्रमुख ने खातीपुरा गांव के लिए ₹4 लाख पचास हजार रुपए से इंटरलॉकिंग सड़क बनवाने की घोषणा की। इस अवसर पर अनेक महिलाएं भी शिविरों का लाभ लेने पहुंची। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, एसीबीओ सनोज मान, पूर्व सरपंच मोहरसिंह, ठाकुरसिंह, प्रदीप कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्नेहलता, एएनएम जगवती, पटवारी बिजेंद्र अवाना, अशोक कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *