Sat. Nov 16th, 2024

राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता:राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के पहले दिन 11 मुकाबले हुए, इनमें सीकर ने 7 मेडल जीते

सीकर स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान भढ़ाढ़र सीकर के स्पाेर्ट्स कॉम्पलेक्स के तरणताल पर 65वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता का उद्‌घाटन साेमवार काे पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री सुभाष महरिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुमेरसिंह एवं राजवीर सिंह ने किया। इस असवर पर राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास, उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल, माध्यमिक शिक्षा के डीईअाे रामचन्द्र पिलानिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के सम्मुख सभी 25 जिलों से आए तैराकों ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। प्रतियोगिता के प्रथम दिन ही सीकर ने सात मेडल अपने नाम किए। राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियाेगिता में 17 आयु वर्ग में 50 मीटर बटरफ्लाई बालक वर्ग में सीकर के मंथन चौधरी ने गोल्ड मेडल, काेटा के आर्य शर्मा ने सिल्वर मेडल, जयपुर प्रथम के सचिन गुर्जर ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया, वहीं बालिका वर्ग में जाेधपुर की मिताली चौधरी ने गोल्ड मेडल, उदयपुर की मनस्वी सुखवाल ने सिल्वर मेडल, तनिक्षा अजमेर ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया। 800 मीटर फ्री स्टाइल बालिका वर्ग में सीकर की पूर्वा फौजदार ने गोल्ड मेडल व बालक वर्ग में आदित्य सतावन जयपुर प्रथम ने गोल्ड मेडल, सीकर के मानसिंह ने सिल्वर मेडल, उदयपुर के सूर्यवीरसिंह ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया। 100 मीटर बेक स्ट्रॉक में बालक वर्ग में ग्रिषित अग्रवाल जयपुर प्रथम ने गोल्ड मेडल, सीकर के लक्की सामोता ने सिल्वर मेडल, बीकानेर के चिराग चौहान ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया। बालिका वर्ग में बीकानेर की प्रज्ञा भंाडण ने गोल्ड मेडल, उदयपुर की साक्षी धाकड़ ने सिल्वर मेडल, जयपुर की प्रांचाल शर्मा ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया। 1500 मीटर फ्री स्टाइल बालक वर्ग में उदयपुर के कनिष्क राजसिंह ने गोल्ड मेडल, सीकर के यशवंत राठौड़ ने सिल्वर मेडल, जयपुर प्रथम की तनिष्क शर्मा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया, वहीं 19 आयु वर्ग बालक वर्ग में 50 मीटर बटर फ्लाई में जयपुर प्रथम के पृथ्वीराज हाडा ने गोल्ड मेडल, जयपुर प्रथम के अशोक बैरवा ने सिल्वर मेडल, भीलवाड़ा के रवि आचार्य ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया। बालिका वर्ग में उदयपुर की गुन्ताश कौर ने गोल्ड मेडल, जयपुर की चित्रांशी अग्रवाल ने सिल्वर मेडल, सीकर की कोमल यादव ने ब्राॅन्ज मेडल जीता। 100 मीटर बेक स्ट्रॉक बालक वर्ग में उदयपुर के दिनेश गायरी ने गोल्ड मेडल, जयपुर प्रथम के आदिज्य ब्रजेश शर्मा ने सिल्वर मेडल, भीलवाड़ा के माज मिर्जा ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया है, वहीं बालिका वर्ग में जयपुर प्रथम के तेजस्विनी शर्मा ने गोल्ड मेडल, उदयपुर की हिया व्यास ने सिल्वर मेडल, सीकर की पीयूषा चौधरी ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *