शहरों के संग अभियान के शिविर का अवलोकन:निगम के शिविरों में 640 प्रकरणों में से 377 निस्तारित
जोधपुर संभागीय आयुक्त डाॅ. राजेश शर्मा ने सोमवार को नगर निगम दक्षिण द्वारा वार्ड 79 डिगाड़ी में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान कार्मिकों से कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में शिविरों के आयोजन का उद्देश्य आमजन को राहत देना है। शिविरों में पात्र व्यक्तियों का लाभ मिले, इसके पूरे प्रयास होने चाहिए। उन्होंने एक-एक काउंटर पर जाकर संबंधित से किए जा रहे कार्य व अब तक संपन्न कार्य, भू-उपयोग परिवर्तन, भवन निर्माण अनुमति, लीज डीड, पट्टा वितरण, नाम हस्तांतरण सहित अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में पूछा। उन्होंने निगम आयुक्त अरुण पुरोहित, अतिरिक्त आयुक्त राकेश कुमार से पूरी जानकारी ली। अतिरिक्त आयुक्त राकेश कुमार ने बताया कि निगम द्वारा प्रशासन शहरों के संग शिविरों में 640 प्रकरणों में से 377 प्रकरण स्वीकृत कर उनका निस्तारण किया व 8 प्रकरण अस्वीकृत किए गए। उन्होंने बताया कि निकाय की स्वयं की योजना के 99 पट्टे, 69 ए के तहत 1 पट्टा जारी किया गया, खांचा भूमि आवंटन के 2, नाम हस्तांतरण के 137, भूखंडों के उपविभाजन, पुनर्गठन के 60, भू-उपयोग परिवर्तन के 2 प्रकरण, भवन मानचित्र के 76 प्रकरण स्वीकृत किए गए। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में 436 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 198 बैंकों काे भेजे गए व 18 बैंकों द्वारा स्वीकृत कर दिए गए।