Sun. Nov 17th, 2024

तैराकी प्रतियोगिता:दूसरे दिन हुए 16 मुकाबले, सीकर ने नौ मेडल जीते

सीकर 65वीं राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियाेगिता के दूसरे दिन स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान के स्पाेर्ट्स कॉम्पलेक्स के तरणताल पर 16 प्रतियाेगिताएं हुई। प्रतियाेगिता में सीकर ने नौ मेडल जीते। इनमें तीन गोल्ड मेडल शामिल रहे। प्रतियोगिता संयोजक चन्द्रशेखर कौशिक ने बताया कि 17 आयु वर्ग बालक वर्ग में 400 मी. फ्री स्टाइल में कुणाल फौजदार सीकर ने गोल्ड मेडल जीता। आदित्य सतावन जयपुर प्रथम ने सिल्वर मेडल, हार्दिक सैनी अलवर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 200 मीटर बैक स्ट्रॉक में लक्की सामोता सीकर ने गोल्ड मेडल, सागर कुमार भीलवाड़ा ने सिल्वर मेडल, कमलेश सामोता सीकर ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया। 200 मीटर आईएम ने चिराग चौहान बीकानेर ने गोल्ड मेडल, मानसिंह सीकर ने सिल्वर मेडल जीता।

50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक में जिया जनार्दन कोटा ने गोल्ड मेडल, मिताशी खारोल कोटा ने सिल्वर मेडल, प्रतिष्ठा कंवर भीलवाड़ा ने ब्राॅन्ज मेडल जीता। 19 आयु वर्ग बालक वर्ग में 400 मीटर फ्री स्टाइल में कनिष्क राजसिंह उदयपुर ने गोल्ड मेडल, अमर सोनी जोधपुर ने सिल्वर मेडल, आदिज्य ब्रजेश शर्मा जयपुर प्रथम ने ब्राॅन्ज मेडल जीता।

200 मीटर आईएम में भानूप्रताप बीकानेर ने गोल्ड मेडल, रोहित कुमार सामोता सीकर ने सिल्वर मेडल, हर्षवर्धन सिंह सीकर ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक में तेजेन्द्र उदयपुर ने गोल्ड मेडल, आर्यन जयपुर प्रथम ने सिल्वर मेडल हासिल किया।

200 मीटर बैक स्ट्रॉक में दिनेश गायरी उदयपुर ने गोल्ड मेडल, आदिज्य ब्रजेश शर्मा जयपुर प्रथम ने सिल्वर मेडल जीता। बालिका वर्ग में 200 मीटर बैक स्ट्रॉक में तेजस्विनी शर्मा जयपुर ने गोल्ड मेडल, हिया व्यास उदयपुर ने सिल्वर मेडल, पीयूषा चौधरी सीकर ने ब्रांज मेडल हासिल किया।

400 मीटर फ्री स्टाइल में पूर्वा फौजदार सीकर ने गोल्ड मेडल, हिया व्यास उदयपुर ने सिल्वर मेडल, कोमल यादव सीकर ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया। जीतने वाले खिलाड़ियाें का पर्यवेक्षक मनफूलसिंह, प्रधानाचार्य चाडी चौतीना, जोधपुर, सहपर्यवेक्षक जयप्रकाश महला, सोहनलाल भास्कर, असलम खान, शिशुपालसिंह, केशर देव बिजारणियां, प्रमोद महला, संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *