प्रशासन गांव के संग अभियान:सुनारी के शिविर में मौके पर ही निबटाए मामले, जल्द मिल सकती है वाटर स्पॉट की सौगात
करौली प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत सीनोली एवं सुनारी ग्राम पंचायत के लिए सुनारी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा लंबे समय से चली आ रही कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही करने से ग्रामीणों ने कलेक्टर का आभार व्यक्त किया।ग्रामीणों ने सुनारी से सीनोली के रास्ते में अतिक्रमण एवं सडक सीमा तक पिलर व तारबंदी के अतिक्रमण से रास्ते सिकुड़ने की समस्या बताने पर कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया।
मौके पर तहसीलदार एवं पटवारी से नक्शे में रास्ते की चौडाई जांचने तथा पुलिस जाब्ते के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए।उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से स्वयं भी अपने अतिक्रमण हटाकर सहयोग का आग्रह किया। इसी प्रकार गांव के सार्वजनिक बोरिंग पर अतिक्रमण की शिकायत पर कलेक्टर ने जलदाय विभाग एवं पंचायत से संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए।ग्रामीणों ने गुर्जर बस्ती में ढीले तारों की शिकायत पर कलेक्टर ने मौके पर ही बिजली निगम के अधिकारियों से तार कसवाने एवं बिजली से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करवाया।इसी प्रकार ग्रामीणों ने मंदिर माफी की भूमि के पुजारी के नाम नामांतरण को पुनः मंदिर के नाम करने कीमांग पर कलेक्टर ने न्यायोचित कार्रवाई की भरोसा दिलाया।
शिविर में कलेक्टर को स्कूल के खेल मैदान से संबंधित परिवाद मिलने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी एवंउपखंड अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए।ग्रामीणों ने जताई खुशीकलेक्टर ने सुनारी के लोगाें को बताया कि उनके द्वारा सुनारी में वाटर स्पॉट शुरू करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। सब कुछ सही रहा तो शीघ्र ही सुनारी क्षेत्र में वाटर स्पॉट का बड़ा प्रोजेक्ट शुरू हो सकेगा। इससे सुनारी के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इसके लिए प्रारंभिक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर द्वारा इस प्रकार की जानकारी देने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की।मौके पर ही 32 लाभार्थियों को आवास योजना की मिली स्वीकृतिशिविर में प्रधानमंत्री आवास के 42 लाभार्थियों में से 32 की मौके पर ही स्वीकृति आदेश जारी किए गए तथा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बांटे गए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में लोगों को जानकारी दी।
कलेक्टर ने गांव के लोगों से अतिक्रमण नहीं करने, अपने रास्ते एवं मोहल्लों का साफ सुथरा रखने का आग्रह किया। जिससे स्वास्थ्य के साथ साथ अन्य परेशानियों से बचा जा सके। उन्होंने सड़क के किनारे उगे बबूल एवं संकरी पटरी को सही करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को मौके पर ही निर्देश दिए। शिविर में लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया गया। इस मौके पर जॉब कार्ड, मृदा हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। नामांतरण, सामाजिक सुरक्षा पैंशन सहित अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी दी एवं लाभार्थियों की मौके पर ही स्वीकृतियां जारी की। शिविर प्रभारी एसडीएम कपिल शर्मा, तहसीलदार प्रीति मीना सहित अन्य अधिकारियों ने लोगों के परिवाद सुने तथा मौके पर ही समाधान किया।