Sat. Nov 16th, 2024

प्रशासन शहरों के संग अभियान:शिविरों में मकानों के पट्‌टे दिए, जॉब कार्ड बनाए, ग्रामीणों ने कब्जे हटाने की मांग की

करौली सपोटरा उपखंड मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड स्थित गीताभवन में मंगलवार को नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी विनोद कुमार मीणा व चैयरमेन बरफी देवी मीणा के आतिथ्य में वार्ड नं. 7 का प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया गया।शिविर प्रभारी उल्हास अग्रवाल ने बताया कि शिविर में नगरपालिका परिक्षेत्र के वार्ड नं. 7, 9 व 13 के लोगों को शिविर में 42 पट्‌टों के आवेदन जारी किए गए तथा 3 फाइले जमा की गई। दूसरी ओर 10 पथ विक्रेताओं की फाइलंे तैयार की गई। उन्होने बताया कि बुधवार को शिविर स्थल गीताभवन में स्ट्रीट वेंड़रों को आईड़ी कार्डों का वितरण किया जावेगा।

शिविर में वार्ड के लोगों को कृषि भूमि नियमन के तहत पट्‌टे, कॉलोनियों में 90 ए के तहत पट्‌टे प्राप्त करने के आवेदन, पुरानी सघन आबादी में 69 ए के तहत पट्‌टे, स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्‌टे, भू उपयोग परिवर्तन, अतिक्रमण नियमन, कृषि भूमि नियमन, रूपांतरण, सिवायचक भूमियों का नियमन, खांचा भूमि आवंटन, भवन निर्माण स्वीकृति, लीज राशि वसूली, कर वसूली, भूखंडों के पुनर्गठन व उपविभाजन, नामांतकरण प्रकरणों के आवेदनों को स्वीकार पंजिका में संधारण, जन्म-मृत्यु विवाह पंजीयन, एनओसी व प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 से संबंधित विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गई।शिविर में 63 पट्टे जारी किएश्री महावीरजी| ग्राम पंचायत अकबरपुर में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में 63 लोगों को पटटे जारी किए गए। विकास अधिकारी ज्ञानसिंह ने बताया कि शिविर का शुभारंभ शिविर प्रभारी हिम्मत सिंह व सरपंच अनीता गुर्जर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर की।

शिविर में 22 विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लेकर मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया। शिविर में 13 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 58 एसबीएम योजनाओं में व्यक्तियों की शौचालय स्वीकृति, 243 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बांड, 30 नवीन जाब कार्ड,15 श्रमिक कार्ड जारी किए गए। कृषि विभाग ने मृदा हैल्थ कार्ड व कृषि यंत्र वितरण किए। 110भूमि नामान्तकरण,राजस्व रिकार्ड के 256 मामलों में निस्तारण के आदेश शिविर प्रभारी ने प्रदान किए। शिविर में सरपंच अनिता गुर्जर, प्रधानाचार्य मुकट कुमारी गुर्जर ने शिविर प्रभारी को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में रिक्त चल रहे विषय अध्यापकों को लगवाए जाने की मांग को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *