Sat. Nov 16th, 2024

खेल नगरी बनाना उद्देश्य:राजगढ़ को खेल नगरी बनाना उद्देश्य : पूनिया

चुरु कस्बे में अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम व 400 मीटर का आठ लाइन का सिंथेटिक ट्रैक निर्माण के लिए सात करोड़ रुपए के टेंडर जारी होने पर मंगलवार को खिलाड़ियों ने विधायक कृष्णा पूनिया का स्वागत किया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कोच जसवंत पूनिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुज, आर्यन, रवि, नरपत, राहुल, बाजिया, कुलदीप, अनिकेत आदि सहित अन्य खिलाड़ियों ने विधायक पूनिया का अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम व सिंथेटिक ट्रैक के लिए गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक पूनिया ने क्षेत्र में खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन देते हुए खिलाड़ियों को टिप्स दिए। विधायक पूनिया ने कहा कि राजगढ़ को खेल नगरी बनाना ही उनका प्रमुख उद्देश्य है। खेल न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है। गांवों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस जरूरत है तो उन्हें तराशने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *