टी-20 विश्व कप 2021 : पहले सेमीफाइनल में 2019 का बदला लेने उतरेंगे कीवी, इंग्लैंड से है मुकाबला
14 जुलाई 2019 को लार्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ वनडे विश्व कप फाइनल आपको याद है? पलकों को स्थिर कर देने, दिल को थाम देने, शरीर को सुन्न कर देने वाले उस मैच में इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी। ट्रेंट बोल्ट ने पहली दो गेंद पर रन नहीं दिया तो अगली गेंद पर न्यूजीलैंड में जन्मे बेन स्टोक्स ने छक्का मार दिया। इसकी बाद स्टोक्स ने डीप मिडविकेट पर गेंद मारी। क्षेत्ररक्षक मार्टिन गुप्टिल ने सीधे थ्रो किया, जो स्टोक्स के बल्ले से लगकर चौके पर चला गया। अंपायर धर्मसेना ने छह रन दिए, जबकि यह पांच रन होते थे। अगली दो गेंदों पर दो रन बने और दो रन आउट हुए
सके बाद मैच सुपर ओवर में गया और सुपर ओवर भी टाई हुआ। इसके बाद ज्यादा चौके-छक्कों के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। तब इंग्लैंड ने पहली बार वनडे विश्व कप जीता था, जबकि न्यूजीलैंड ने आज तक कभी भी कोई विश्व कप नहीं जीता है। निश्चित तौर पर जब अबूधाबी में बुधवार को ये दोनों टीमें टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में होंगी तो केन विलियमसन की सेना दो साल पहले मिले दर्द पर मरहम लगाना चाहेगी
चोट बनी इंग्लैंड की समस्या : खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लिश टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। इयोन मोर्गन की इंग्लिश टीम को टूर्नामेंट से पहले ही खिताब का दावेदार माना जा रहा था और उसने अपनी इस ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन भी किया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपर-12 के आखिरी मैच में हार से यह साफ हो गया कि इयोन मोर्गन की अगुआई वाली टीम अजेय नहीं है। सलामी बल्लेबाज जेसन राय के चोटिल होकर बाहर होने से इंग्लैंड को झटका लगा है। राय और जोस बटलर टूर्नामेंट की विस्फोटक सलामी जोड़ी रही है। राय विश्व कप से बाहर हो गए हैं और ऐसे में बटलर के साथ जानी बेयरस्टो पारी का आगाज करने के लिए उतर सकते हैं। इंग्लैंड के लिए बटलर, बेयरस्टो और मोइन अली जैसे खिलाड़ी विशेष रहे हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के नहीं होने के बावजूद टीम ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा किया है।
सधी हुई टीम है न्यूजीलैंड : विलियमसन की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड को 2019 विश्व कप के फाइनल में हार मिली थी, लेकिन उसके बाद से इस टीम ने हर फार्मेट में सधा हुआ प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड ने ही इस साल भारत को हराकर पहला विश्व टेस्ट चैंपियनिशप खिताब जीता था। न्यूजीलैंड के पास निश्चित तौर पर टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत जैसी मजबूत टीम को 110 रन पर रोक दिया था। अफगानिस्तानी टीम भी उनके खिलाफ 125 रन ही बना पाई थी। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी की खतरनाक जोड़ी का सामना करना आसान नहीं है जो शानदार लाइन व लेंथ से गेंदबाजी करते हैं। लाकी के चोटिल होने के कारण बाहर होने से उनकी रणनीति गड़बड़ा सकती थी, लेकिन एडम मिल्ने ने उनकी कमी नहीं खलने दी। दोनों स्पिनर ईश सोढ़ी और मिशेल सेंटनर भी प्रभावी रहे हैं। उनके बल्लेबाजों ने भी अब तक अपना प्रभाव छोड़ा है। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए हैं जबकि उनके जोड़ीदार डेरिल मिशेल बहुत अच्छी फार्म में हैं। कप्तान केन विलियमसन उसके भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और वह सेमीफाइनल में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहेंगे। हालांकि टीम के पास एक एक्स फैक्टर की कमी है। अगर इंग्लैंड बहुत बड़ा स्कोर बना लेती है तो न्यूजीलैंड के लिए उसका पीछा करना मुश्किल होगा।
पिच और मौसम रिपोर्ट
अबूधाबी की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है और इस मैच में बड़े स्कोर बन सकते हैं। पिच में पानी दिया गया है, लेकिन सुबह धूप निकलेगी तो इस पर अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। सुबह यहां पर धूप निकलेगी और शाम को हवा बहेगी, जिनका बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
टीमें :
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जानी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, क्रिस जार्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेम्स विंसे, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, टाम कुर्रन, रीस टोपली।