बढ़ाई जाएगी रोडवेज बसों के संचालन की दूरी:सीकर से बढ़ाई जाएगी रोडवेज बसों के संचालन की दूरी
सीकर डिपाे प्रबंधन काेराेनाकाल में लंबी दूरी के मार्गाें पर कम हुई राेडवेज की बसाें के संचालन की दूरी एक बार फिर से बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। राेडवेज की नवयुनियुक्त अागार प्रबंधक मुनकेश ने पद संभालते ही बसाें के संचालन का कार्यक्रम नए सिरे से तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुनकेश के अनुसार सीकर अगार से प्रतिदिन 45000 किमी राेडवेज की बसाें का संचालन किया जा रहा है।
बसाें के संचालन की दूरी बढ़ाकर इसे 48000 किमी प्रतिदिन करने की तैयारी है। बुधवार काे राेडवेज प्रबंधन के अधिकारियाें के साथ बैठक में फाइनल किया जाएगा। काेराेनाकाल में बसाें के संचालन की दूरी कम हुई उन मार्गाें परे बसाें के संचालन की दूरी बढ़ाने के लिए सर्वे भी शुरू करवा दिया है। राेडवेज प्रबंधन के अनुसार कर्मचारियाें की कमी की पूर्ति के लिए एजेंसी के जरिए ड्राइवराें की भर्ती की जा चुकी है।
परिचालकाें के लिए एजेंट भी लगाए जा रहे हैं। जिन गाड़ियाें का संचालिन स्टाफ की कमी से नहीं हाे रहा है, उनमें अनुबंधित कर्मचारियाें काे लगाया जाएगा। प्रस्तावित 3000 किमी बसाें के संचालन में बढ़ाेतरी के बाद सीकर से प्रमुख पांच मार्गाें पर राेडवेज की बस सुविधा में विस्तार किया जा सकता है। इनमें नीमकाथाना, फतेहपुर, सुजानगढ़-लाडनू खंडेला सहित कुछ ग्रामीण मार्ग हैं।