Sun. Nov 17th, 2024

राजस्थान शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक:बैठक में फैसला, शिक्षक 6 दिसंबर को निदेशालय पर करेंगे प्रदर्शन

सीकर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की जयपुर में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में वर्चुअल रूप से जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग ने की।

बैठक में विभिन्न मांगाें काे 6 दिसंबर काे निदेशालय बीकानेर में प्रदर्शन करने का फैसला किया। महामंत्री उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए पारदर्शी एवं स्थाई स्थानांतरण नीति लागू कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, प्रतिबंधित जिलों की अवधारणा समाप्त करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, रोके गए महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान करने, पीडी मद का एकमुश्त बजट जारी करने, पैराटीचर, शिक्षा सहयोगी एवं पंचायत सहायकों को स्थाई करने, शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने और 7,14, 21, 28 वर्ष सेवा पर चयनित वेतनमान का लाभ देने सहित 15 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर तहसील एवं जिला मुख्यालयों पर आन्दोलन कर मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री को ज्ञापन दिए, लेकिन सरकार ने 15 सूत्रीय मांगपत्र पर कार्रवाई की।

विधायकों की डिजायर के आधार पर प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण किए। तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण के लिए आवेदन तो ले लिए, लेकिन स्थानांतरण नहीं किए। इसलिए शिक्षकों की मांगों को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई के लिए संगठन की बैठक में आन्दोलन तेज करते हुए बीकानेर में विशाल रैली निकालकर निदेशालय पर हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है।

आंदाेलन के सिलसिले में 11 नवंबर काे जिला मुख्यालयाें पर प्रदर्शन होगा। 19 नवम्बर को बीकानेर में संगठन की प्रान्तीय कार्यकारिणी, जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री की बैठक हाेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *