सीएमएचओ का एक्शन:चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों को लेकर लापरवाही, बीसीएमओ को नोटिस
झुंझुनूं सीएमएचओ डाॅ. छाेटेलाल गुर्जर ने जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के शिविरों की तैयारियों काे लेकर लापरवाही बरतने काे लेकर झुंझुनूं बीसीएमओ डॉ. मनोज डूडी को मंगलवार काे कारण बताओ नोटिस दिया है। सीएमएचओ डाॅ. गुर्जर ने बताया कि 14 नवम्बर से शुरू होने वाले चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों के लिए झुंझुनूं ब्लाक से स्टाफ की सूची भिजवाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कई बार निर्देश के बाद भी पूरी सूचना नहीं देने पर बीसीएमओ डाॅ. डूडी काे नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
अनुपस्थित मिलने पर शिक्षक काे कारण बताओ नाेटिस
शिक्षा विभाग के अधिकारियाें के निरीक्षण के दाैरान अनुपस्थित मिले शिक्षक काे डीईओ प्रारंभिक ने कारण बताओ नाेटिस दिया है। मंगलवार काे जिले के नवलगढ़ के जाेहड की ढाणी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक बिना अनुमति के अनुपस्थित मिले।
जिसके बाद डीईओ प्रारंभिक ने शिक्षक काे कारण बताओ नाेटिस जारी किया है। डीईओ प्रारंभिक मनाेज कुमार ढ़ाका ने बताया कि विनाेद कुमार काे कारण बताओ नाेटिस जारी किया है। वही दूसरी ओर टाेडपुरा के धानावतजी की ढ़ाणी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक रणजीतसिंह काे लेकर भी 12 नवंबर तक पीईईओ से रिकार्ड मंगवाया गया है।