मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द:पायलट बोले, मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होगा, हमारी अजय माकन से बात हुई है
दौसा उम्र, समय और परिस्थितियां हर आदमी काे बहुत कुछ सिखाती हैं। इसी की एक झलक गुरुवार काे पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट में भी देखने काे मिली, जबकि उन्हाेंने मीडिया कर्मियाें के सवालाें का बहुत ही सहज रूप से जवाब दिया। उन्हाेंने कहा कि विधानसभा चुनाव में 22-23 माह का समय बचा है, इसे देखते हुए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे। इससे हम राजस्थान की इस परिपाटी काे ताेड़ना चाहते हैं, जिसके तहत एक बार एक पार्टी काे बहुमत और फिर दूसरे काे बहुमत।उन्हाेंने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि इस संबंध में 2 दिन पहले उनकी महासचिव अजय माकन से बातचीत हाे चुकी है।
जल्द इस बारे में निर्णय किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि एआईसीसी व प्रदेश सरकार टच में है और करीब डेढ़ साल पहले साेनिया गांधी ने जाे कमेटी बनाई थी, उसने अपना काम पूरा कर लिया है। अब निर्णय लेने की बारी है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घाेषणा पत्र के अनुसार बेहतर काम किए हैं। बीच में लाॅकडाउन लग गया, उस दरमियान भी अच्छा काम किया।मनरेगा नहीं हाेती ताे लाॅकडाउन के पीरियड में लाेग भूखे मर जाते।
यह याेजना कांग्रेस लेकर आई थी। महंगाई व किसानाें की समस्या पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा कि केंद्र सरकार ने जाे वायदे किए थे वह उसमें फेल साबित हुई है। पेट्राेल, डीजल व रसाेई गैस के दाम में बेहताशा वृद्धि की गई, जिससे महंगाई चरम पर है। केंद्र सरकार ने पेट्राेल/डीजल की कीमताें में राहत देने की जगह 6 कराेड़ रुपए सेस वसूला। काम-धंधे नहीं मिलने से बड़ी संख्या में लाेग बेराेजगार बैठे हैं। जनता अब यह जान चुकी है कि भाषण देना और काम करने में कितना अंतर है। समय आने पर जनता सबकसिखा देगी। सभा में उन्होंने सरकार के काम गिनाए और लोगों से प्रशासन गांवों के संग शिविरों का लाभ लेने की बात कही।