स्कूल स्टार्टअप:अब स्कूली विद्यार्थियों काे सिखाए जाएंगे स्वरोजगार के गुर
जयपुर राज्य सरकार अब स्कूल के विद्यार्थियों काे एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन के गुर सिखाएगी। इसके तहत आईस्टार्ट कार्यक्रम से स्कूली विद्यार्थियों काे जाेड़ा जा रहा है। छात्र उद्यमियों के विचारों, डिजाइन, सोच, नवाचार और उद्यमशीलता की मानसिकता का विकास किया जाएगा। इसकाे लेकर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (डीओआईटी) के सभागार में राज्य के 66 संरक्षक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
विभाग के आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि 10 हजार विद्यार्थियों काे इससे जाेड़ने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार स्कूली छात्रों में उद्यमिता और नवाचार की भावना को बढ़ावा देने के लिए ‘स्कूल स्टार्टअप’ पहल को शामिल कर आईस्टार्ट कार्यक्रम का विस्तार किया जा रहा है। नायक ने बताया कि पहले कदम के रूप में शिक्षा विभाग, डीओआईटी और यूनिसेफ की ओर से संरक्षक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
राज्य में इन्क्यूबेशन केंद्रों की स्थापना और संचालन की प्रक्रिया जारी है। जयपुर की देखरेख में जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, पाली और चुरू इन्क्यूबेशन सेंटर हब और स्पोक मॉडल के रूप में छात्रों को उद्यमिता और नवाचार के पहलुओं पर प्रशिक्षण देंगे। अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग स्कूल स्टार्टअप कार्यक्रम का हिस्सा बनकर छात्रों को टीमों में सामूहिक रूप से काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।