आर्थिक सहायता:6 स्वयं सहायता समूहों को वितरित किए 10-10 हजार की सहायता राशि के चेक
करौली स्वायत्त शासन विभाग के संयुक्त निदेशक संजीव पांडेय ने बुधवार को हिंडौन में पंचायत समिति परिसर में लगे प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण कर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पांडेय ने 6 स्वयं सहायता समूहों को 10-10 हजार की सहायता राशि के चेक वितरित करने के साथ 40 स्ट्रीट वेंडरों को कार्ड प्रदान किए। इस दौरान सभापति बृजेश कुमार जाटव, आयुक्त कीर्ति कुमारी कुमावत, उपसभापति लेखेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।संयुक्त निदेशक पांडेय ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में उपस्थित सभी विभागों के प्रभारियों से बात कर शिविरों मे आमजन के किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और कर्मचारियों को आमजन के आवश्यक कामों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।शिविर प्रभारियों से ली कार्यों की जानकारीसंयुक्त निदेशक पांडेय ने शिविर में बनाए गए प्रभारियों से कार्यों की विस्तार से जानकारी ली।
69 ए के प्रभारी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेश पाठक से शिविर में किए गए कार्य एवं पट्टों की जानकारी ली। इसी तरह सत्येन्द्र पाराशर, 90ए के प्रभारी हरिमोहन, राजस्व के प्रभारी वीरेंद्र कुमार, स्टेट ग्राउंड के केशव कुमार,समाज कल्याण विभाग के सुभाष चंद्र से गरीब लोग को दी जाने वाली समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में बातचीत की। विद्युत विभाग के मनीष कुमार, राजस्व प्रभारी पूनम सिंह से नगर परिषद के राजस्व के बारे में जानकारी ली तथा सहायक अभियंता महेंद्र कुमार से भी सरकार की योजनाओं के लाभ दिए जाने के बारे में जानकारी ली।