कोटा में 3 से 5 घंटे बंद रहेगी लाइट:कैथूनीपोल, शक्ति नगर, किशोरपुरा समेत पुराने कोटा में 40 से ज्यादा जगहों में बंद रहेगी बिजली
कोटा निजी बिजली कम्पनी KEDL द्वारा विद्युत लाइन के मरम्मत के काम किए जा रहे है। वहीं नगर विकास न्यास (UIT) द्वारा भी विकास कार्य किए जा रहे है। बिजली की लाइनों रखरखाव व UIT के कार्यों के चलते कैथूनीपोल, किशोरपुरा, दशहरा मैदान, आरपीएस कॉलोनी, साबरमती कॉलोनी, सूरजपोल, शक्ति नगर समेत पुराने कोटा में 40 से ज्यादा इलाकों में में 3 से 5 घंटे बिजली सप्लाई बन्द रहेगी। बिजली कम्पनी ने शटडाउन लिया है।
सुबह 8 से 11 बजे तक
शॉपिंग सेंटर, यूको बैंक के आसपास, फर्नीचर मार्केट, गायत्री होटल के पीछे का क्षेत्र।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक-(यूआईटी वर्क)
कोटा बैराज, नीलकण्ठ महादेव मंदिर, साबरमती कॉलोनी, अफीम गोदाम, मोखापाड़ा, पानी की टंकी, कैथूनीपोल, लाल सरायकाय स्थान, लालबुर्ज, बाबरापाड़ा, बरनापाड़ा, कृष्णमुरारी डेयरी वाली गली, फर्नीचर मार्केट।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
दशहरा मैदान, आरपीएस कॉलोनी, साबरमती कॉलोनी, साबरमती हरिजन बस्ती, राम तलाई, मोखापाड़ा, पलायथा हाउस, झाला हाउस, सूरजपोल, गुमानपुरा कैनाल रोड, कोलीपाड़ा, जगत मंदिर, बड़ा गाड़ीखाना, बिरला मेडिकल की गली, झूलेलाल मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर, न्यू साबरमती बस्ती, स्टील ब्रिज के आसपास, काका भतीजा मंदिर, तबेला हाउस, यू मार्केट, मीट मार्केट, गुजराती समाज के सामने, पुरानी सब्जीमंडी, मोहन टॉकीज रोड, ज्वाला तोप, अग्निशमन केंद्र के आसपास, छोटी मस्जिद मोखापाड़ा।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक
शक्ति नगर, फोरेस्ट कॉलोनी, किशोरपुरा, चंबल गार्डन, ईदगाह, नगर निगम कॉलोनी, चंबल गार्डन रोड, बजरंग बस्ती, पीएचईडी पंप हाउस, पीएचईडी ऑफिस।