क्रिकेट मैच; टिकटों की बिक्री शुरू:इनवेस्टमेंट ग्राउंड, कठपुतली नगर और अमरूदों के बाग में 7 हजार वाहन पार्क हो सकेंगे
जयपुर एसएमएस में 17 नवम्बर को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच की व्यवस्थाओं के लिए पुलिस अधिकारियों ने स्टेडियम का दौरा किया और पार्किंग स्थान चिन्हित किए। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने आरसीए कॉर्डिनेटर रिटायर्ड आईजी जीएल शर्मा के साथ बैठक की। एडि. कमिश्नर हैदर अली जैदी ने बताया डीसीपी साउथ व डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनकड़ सहित आरसीए अधिकारियों के साथ दौरा किया है। स्टेडियम के चारों गेट से एंट्री के बाद अंदर जाने के लिए 32 गेट बनाए गए हैं।
ऑनलाइन टिकट सेल : मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। स्टूडेंट कंसेशन टिकट का रेट 499 है। इसके अलावा टिकटों के रेट 1000 से 15000 तक हैं। यह जानकारी राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव महेन्द्र शर्मा ने दी। भास्कर ने यह जानकारी दो दिन पहले ही दे दी थी कि 11 नवंबर से पेटीएम से टिकट बिकेंगे।
- एडि. कमिश्नर जैदी ने बताया 1200 पुलिसकर्मी सुरक्षा संभालेंगे।
- पीएचक्यू से 380 पुलिसकर्मी व
5 आरएसी कंपनियां दी गई हैं।
पार्किंग व्यवस्था : 2 हजार चौपहिया और 5 हजार दुपहिया वाहन एसएमएस इनवेस्टमेंट ग्राउंड, अमरूदों का बाग व कठपुतली नगर में पार्क होंगे।