चीफ इंजीनियर को सौंपा ज्ञापन:जलदाय विभाग में प्रमोशन के 304 पद समाप्त करने के विरोध में उतरे कर्मचारी
जयपुर जलदाय विभाग में टेक्निकल कैडर में प्रमोशन के 304 पद समाप्त करने से कर्मचारी विरोध में उतर आए है। कर्मचारी संगठनों की राजस्थान पीएचईडी समन्वय समिति ने गुरुवार को चीफ इंजीनियर (प्रशासन) को ज्ञापन दिया। कर्मचारियों की दलील है कि सरकार विभाग में नई भर्ती करने के बजाए पदों को समाप्त कर रोजगार के अवसर कम कर रही है।
समन्वय समिति के महासचिव राजेश पारीक व सह संयोजक संतोष विजय ने बताया कि जलदाय विभाग में बजट निर्णय समिति की बैठक वर्ष 2019- 20 में लिए गए निर्णय के अनुसार वित्त विभाग ने विभाग के अधीन तकनीकी कर्मचारियों के 304 नियमित पदों को समाप्त कर दिया गया है। इन पदों को दोबारा निर्धारित किया जाए। समिति के प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2013 में नियमित पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी।
लेकिन यह भर्ती अब तक नहीं की गई। प्रतिनिधिमंडल में समिति से संयोजक कुलदीप यादव, महासचिव राजेश पारीक, सह संयोजक संतोष विजय व संजय सिंह शेखावत, प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा, महेंद्र सिंह शेखावत, शशि प्रकाश शर्मा, दिलीप निठारवाल, सुभाष लोहारिया, संजय बोहरा, अमरचंद सहित कई कर्मचारी नेता मौजूद रहे।