Sat. Nov 16th, 2024

डिस्कॉम ने 450 स्ट्रीट पोल का कनेक्शन काटा, शहर का आधे से ज्यादा इलाका अंधेरे में

डूंगरपुर। शहर की स्ट्रीट लाइटों का बकाया बिल राशि जमा नहीं कराने से गुरुवार शाम को डिस्कॉम ने चार स्थानों पर 450 से अधिक स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट दिया।

इससे शहर के माताजी चौक हाउसिंग बोर्ड, रामदेव चौक, तहसील चौराहा व नवाडेरा क्षेत्र की सड़कों अंधेरा छा गया है। नगर परिषद ने वर्ष 2016 से अब तक बिल जमा नहीं कराया है। जिसकी बकाया राशि 4 करोड़ 12 लाख रुपए है। सहायक अभियंता शहर योगेश पंचाल ने बताया कि सरकारी विभागों पर बकाया के लिए दीवाली पूर्व नोटिस जारी कर दिए थे।

सबसे बड़ा बकायादार तो नगर परिषद है, इस पर 4 करोड़ 12 लाख 54 हजार बकाय है। डूंगरपुर शहर, तीजवड़, मांडवा, भण्डारिया, मालपुर, भाटपुर, विकासनगर, झौंथरी, माल चौकी, भिंडा आदि एवं आसपास के क्षेत्रों में 7865 उपभोक्ताओं पर विभाग की 4 करोड़ से अधिक राशि की बाकियात अलग से चल रही है।

नगर परिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित का कहना है कि स्ट्रीट लाइट का बिल नगर परिषद सीधे ही डिस्कॉम को जमा नहीं कर सकती है। इस बारे में अधिकारियों को अवगत कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *