प्रशासन गांवों के संग अभियान:शिविर के दौरान खारची में 172 और सणपा मानजी में 181 पट्टे वितरित
बाड़मेर पंचायत समिति गडरारोड की ग्राम पंचायत खारची में गुरुवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया गया। सरपंच अशोक सिंह खारची ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में कुल 22 विभागों के अधिकारियों से अपनी सेवाएं दी।
ग्राम पंचायत खारची में गुरूवार को आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, विधायक अमीन खां, तहसीलदार कुशलाराम, प्रधान सलमान खान, बीडीओ विक्रमसिंह, सीबीईओ रमेश खत्री, पटवारी मोतीलाल, वीडीओ रामराजसिंह सहित 22 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
शिविर में 172 आवासीय पट्टे, 97 खातेदारी नाम शुद्धिकरण, 24 नरेगा योजनान्तर्गत जॉबकार्ड, 5 नई पेंशन स्वीकृत, 20 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत, 45 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एवं 18 बंटवारों सहित ग्रामीणों के कई कार्यों का निस्तारण किया गया। शिविर में सभी ग्रामीणों ने बड़े उत्साह एवं संतुष्टि से अपने कार्य करवाए एवं बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर के अंत में सरपंच अशोकसिंह ने सभी अधिकारियों एवं ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।