Thu. May 1st, 2025

वर्कर्स यूनियन के सम्मेलन में आगार कार्यकारिणी गठित:राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन के सम्मेलन में आगार कार्यकारिणी गठित

सीकर राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू का दो दिवसीय आगार सम्मेलन गुरुवार को किशन सिंह ढाका स्मृति भवन में शुरू हुआ। उद्घाटन राज्य कमेटी के उपाध्यक्ष हजारीलाल शर्मा ने किया।

मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष गजराज सिंह कटेवा रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संगठन को कर्मचारियों की समस्या के साथ रोडवेज का अस्तित्व बचाने को लेकर भी संघर्ष करना होगा।

सम्मेलन में 80 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बस डिपो सचिव सांवरमल यादव ने प्रगति रिपोर्ट पेश की। इस मौके पर 35 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से सांवरमल यादव को चौथी बार सचिव चुना गया।

वहीं झाबरमल जाखड़ को अध्यक्ष, सांवरमल शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, अशोक पूनिया को कोषाध्यक्ष, गोपाल स्वरूप जांगिड़ व कुंभाराम को संगठन मंत्री, श्योदानाराम शेषमा को प्रचार मंत्री, रामनिवास को कार्यालय मंत्री, विक्रम सिंह शेखावत, चौथमल परसवाल व रामदेव सिंह टाकरिया को संरक्षक बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *