Tue. Apr 29th, 2025

शिविर:महाअभियान का जनता पूरा लाभ लें प्रभारी मंत्री

जैसलमेर किया है कि प्रशासन गांवों के संग के अंतर्गत आयोजित हो रहे शिविरों में अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभांवित करें ताकि राज्य सरकार की लोक कल्याण और ग्राम्य विकास की मंशा को साकार किया जा सके।

वन एवं पर्यावरण मंत्री विश्नोई ने गुरुवार को जैसलमेर जिले की मोहनगढ़ पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत नेहड़ाई में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में यह आह्वान किया। इस मौके पर जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदेव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण, उपायुक्त उपनिवेशन एवं शिविर प्रभारी जब्बरसिंह चारण, विकास अधिकारी सीएस कामठे, तहसीलदार अमृतलाल, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, सरपंच नेहड़ाई रमेश बिसाणी सहित अच्छी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री विश्नोई ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि शिविर के मौके पर 22 विभागों के कार्यों का पूरा पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने उपनिवेशन क्षेत्र में गैर खातेदारों को खातेदारी अधिकार अधिक से अधिक प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पात्रा लोगों को पेंशन एवं पालनहार योजना से लाभांवित करने की भी बात कही।

पोकरण | जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने पंचायत समिति भणियाणा के ग्राम पंचायत राजगढ़ एवं मेकूबा में गुरुवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने शिविर में विशेष रूप से राजस्व के मामले जैसे खातों का बंटवारा, नाम शुद्धिकरण के साथ ही पंचायतीराज विभाग से आवासीय पट्टे अधिकाधिक जारी कर लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री विश्नोई गुरुवार को राजगढ़ एवं मेकूबा में आयोजित शिविरों के दौरान ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जरूरतमंद लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करें। ताकि इन शिविरों का आमजन में यह संदेश जाए कि वास्तव में जनकल्याणकारी सरकार द्वारा संचालित ये शिविर बहुत ही लाभदायी है।

उन्होंने सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने के साथ ही श्रम कल्याण विभाग की योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों के परिवारों को लाभान्वित करने एवं कृषि विभाग की योजनाओं से किसानों को अनुदानित योजनाओं से लाभान्वित करने पर विशेष बल दिया।

गीता का किया बहुमान : प्रभारी मंत्री ने मेकूबा में शिविर के मौके पर विद्यालय में अच्छा अंक अर्जित करने वाली होनहार छात्रा का बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं थीम को प्रोत्साहित करने के लिए कुमारी गीता पुत्री पुरखाराम को नकद राशि भेंट कर पुरस्कृत किया। वहीं उसके हाथों से केक कटवाया तथा मुंह मीठा करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *