स्कूलों में रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू:महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू 17 को
चूरू संभाग के चूरू, सीकर व झुंझुनूं जिले के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक एवं वरिष्ठ सहायक के खाली पदों के लिए साक्षात्कार से चयन होगा। संयुक्त निदेशक लालचंद बलाई ने बताया कि चूरू के नवस्थापित अंग्रेजी स्कूलों के लिए साक्षात्कार 17 नवंबर को, झुंझुनूं के 18 को एवं सीकर के लिए इंटरव्यू 20 नवंबर को संयुक्त निदेशक कार्यालय चूरू में होंगे। संभाग स्तरीय नोडल अधिकारी महेंद्रसिंह बड़सरा ने बताया कि अभ्यर्थियों को विभागीय नियमों का पालन करते हुए साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा।
इधर, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में ग्रेड थर्ड के शिक्षकों व अन्य कार्मिकों के साक्षात्कार 17, 18 व 20 नवंबर को सीडीईओ कार्यालय चूरू में होंगे। इनमें अध्यापक लेवल 1 व 2, पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड, प्रयोगशाला सहायक ग्रेड थर्ड एवं कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी के अभ्यर्थी शामिल होंगे। सीडीईओ संतोष महर्षि ने बताया कि अध्यापक लेवल प्रथम (पांच पद अंग्रेजी के, दो गणित, पर्यावरण एवं हिंदी) के तारानगर, राजगढ़ व चूरू के इंटरव्यू 17 एवं सुजानगढ़, सरदारशहर, रतनगढ़ व बीदासर ब्लाॅक अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 18 नवंबर को होंगे। अध्यापक लेवल-2 व अन्य खाली पदों के साक्षात्कार 20 नवंबर को होंगे।