निकायों में प्राप्त आवेदनों का 15 नवंबर तक निस्तारण करने के निर्देश
चूरू कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत तहत अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए नगर निकायों के आयुक्तों व ईओं को निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा है कि पट्टे, भूखंड व आवास आवंटन, भवन निर्माण संबंधी प्रकरण, नाम हस्तांतरण, खांचा भूमि आवंटन, इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम, कृषि भूमि नियमन आदि बिंदुओं में बेहतर कार्य कर प्रगति अर्जित की जाए। साथ ही शिविरों के कार्यक्रमों और शिविरों में किए जाने वाले कार्यों को लेकर समुचित प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि अब तक आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों का 15 नवंबर तक निस्तारण सुनिश्चित करें और भविष्य में होने वाले शिविरों में प्राप्त आवेदनों का उसी दिन निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।