वार्ड में एक कार्मिक को नियुक्त करें:प्रमुख सचिव यूडीएच ने ली बैठक
अलवर नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने शुक्रवार काे यहां जिला परिषद सभागार में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्हाेंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शहरों में अभियान के माध्यम से अधिकतम व्यक्तियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा जाए।
उन्होंने नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर वार्ड में एक कार्मिक को नियुक्त करें जो पार्षद से समन्वय कर वार्ड में घर-घर जाकर सर्वे करे। सर्वे में प्रत्येक घर एवं परिवार के नाम-पता, मोबाइल नंबर, नल एवं बिजली कनेक्शन तथा पट्टे की जानकारी प्राप्त की जाए तथा पट्टे के आवेदन पत्र वितरित कराएं। सर्वे के दौरान प्राप्त पट्टाविहीन व्यक्तियों की सूचना एवं पट्टे पर आपत्ति के संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञप्ति उसी दिन प्रकाशित की जाए।
निर्धारित अवधि में आपत्ति नहीं आने पर संबंधित व्यक्तियों को तुरंत डिमांड नोट जारी किए जाएं। सरकार द्वारा धारा 69-ए के अंतर्गत पट्टे जारी किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत शहर की पुरानी बसावट में मकानाें के पट्टे दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलवर शहर के सघन आबादी क्षेत्र में नगर परिषद विशेष फोकस करे। शहरों में अभियान के संबंध में पर्याप्त प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।
इसके लिए वार्डवार कार्ययोजना संबंधित अधिकारियों द्वारा बनाई जाए। बैठक में नगर परिषद की सभापति बीना गुप्ता ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य पट्टे बांटना है। इसमें पार्षद अपना पूरा सहयोग देने काे तैयार हैं लेकिन अभी तक इस कार्य में उदासीनता बरती जा रही है। कर्मचारियाें व पार्षदों के समन्वय से अधिकाधिक लाेगाें काे लाभान्वित किया जा सकता है।