अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपे:पार्षदों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपे
चूरू प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत लगने वाले शिविर का शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को कई पार्षदों की ओर से अलग-अलग ज्ञापन साैंपे पार्षद राहुल पारीक द्वारा दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि जिस प्रकार सांसद व विधायक विकास निधि के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बजट आबंटन किया जाता है, उसी तरह राज्य सरकार द्वारा नगर निगम, नगर परिषद व नगरपालिका पार्षदों के लिए भी विकास निधि कोष का गठन कर बजट आबंटन प्रक्रिया को चालू किया जाए। इसी प्रकार कच्चे जोहड़ की तीन माह पूर्व ढही चारदीवारी का निर्माण तथा सफाई करवाने की मांग की गई। इसी प्रकार पार्षद राजेंद्र पटीर, पार्षद सुमन, पार्षद ज्योति कुमारी, पार्षद रामबाबू द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सफाई श्रमिक आपूर्ति ठेका वर्ष 2021-22 के अंतर्गत फर्म द्वारा महिला सफाई श्रमिकों के साथ वेतन विसंगति की जा रही है। पुरुष श्रमिकों की तुलना में महिला श्रमिकों को आधा वेतन दिया जा रहा है।