Sat. Nov 16th, 2024

चिकित्सा विभाग की बैठक:मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी

पीलीबंगा चिकित्सा विभाग की ब्लॉक स्तरीय बैठक शुक्रवार को बीसीएमओ डॉ. मनोज अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. रोहित भादू ने ई-संजीवनी कार्यक्रम एवं घर-घर दस्तक कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रमुखता से कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में प्रशासन गांव के संग शिविरों की प्रगति समीक्षा, कोरोना वैक्सीन सर्वे, डोर टू डोर सर्वे एवं ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्टि की समीक्षा, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों की स्थिति, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री पेंडेंसी एवं जेएसवाई भुगतान, 5 पॉइंट इंडिकेटर, राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, अंतरा, नसबंदी, पीसीटीएस रिपोर्टिंग एवं लाइन लिस्ट, मातृ एवं शिशु मृत्यु सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए आगामी रणनीति तय की गई।

बैठक में समस्त चिकित्सा अधिकारी, प्रभारीसीएचसी पीलीबंगा डॉ. रोहित भादू, डॉ. अजय कुमार, डॉ. नरेंद्र बिश्नोई, डॉ. सरोज जाखड़, डॉ. गौरीशंकर, डॉ. संगीता पंवार, डॉ. अमिता बिश्नोई व खंड पीलीबंगा की एएनएम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *