Sat. Nov 16th, 2024

टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल में इरास्मस और केटलबर्ग होंगे मैदानी अंपायर, रविवार को होगा मुकाबला

दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबर्ग को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप फाइनल के लिए शुक्रवार को मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया, जिसमें भारत के नितिन मेनन टीवी अंपायर की भूमिका निभाएंगे।

आइसीसी एलीट पैनल में एकमात्र भारतीय अंपायर मेनन फाइनल में टीवी अंपायर होंगे, जबकि श्रीलंका के पूर्व स्पिनर कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे। मेनन अपने पहले पुरुष विश्व कप में अंपायरिंग कर रहे हैं जो उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। वहीं रंजन मदुगले को इस फाइनल मुकाबले के लिए मैच रैफरी बनाया गया है। फाइनल मैच के लिए मैच अधिकारियों के नाम की घोषणा आइसीसी ने की

आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने कभी भी टी20 वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है। इस बार दोनों टीमों के लिए बराबर का मौका होगा कि वो अपने देश के लिए इस खिताब को पहली बार जीतें। इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों ही टीमें शानदार क्रिकेट खेल रही हैं और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ही यहां तक पहुंची हैं। ऐसे में आरोन फिंच या फिर केन विलियमसन दोनों में से कोई भी इस बेहतरीन मौके को नहीं गंवाना चाहेगा

यहां पर एक बात जो कीवी टीम के हक में नहीं है वो ये कि ये टीम कभी भी आइसीसी के फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम से नहीं जीत पाई है। इससे पहले दोनों टीमें आइसीसी के इवेंट में साल 2007 और फिर 2015 में एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं, लेकिन दोनों ही बार न्यूजीलैंड की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। वैसे आंकड़ें इस टीम के पक्ष में नहीं है, लेकिन ये टीम पटलवार कर सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार किसके हाथ में टी20 वर्ल्ड कप 2021 का ट्राफी जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *