टेस्ट और वनडे में नंबर-1 है न्यूजीलैंड, जानिए टी-20 में यह मुकाम पाने के लिए क्या करना होगा
केन विलियम्सन की टीम इस समय विश्व क्रिकेट पर राज कर रही है। वे वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट और वनडे में नंबर एक टीम हैं। वहीं, विलियम्सन की सेना टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी जगह बना चुकी है। 14 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाना है। कीवी टीम अगर फाइनल जीतने में सफल रही तो दुनिया की पहली टीम बन जाएगी, जिसने एक साल में ICC की दो ट्रॉफी जीती हो।
इस साल जीता था WTC का खिताब
न्यूजीलैंड ने इस साल जून में टीम इंडिया को हराकर ICC टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था। विलियम्सन एंड कंपनी ने भारत को 8 विकेट से फाइनल में मात दी थी। अब NZ टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने के लिए तैयार है, अगर टीम टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रही तो वाकई में इतिहास रच देगी।
तीनों फॉर्मेट में नंबर- 1 बन सकती है न्यूजीलैंड
अगर न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है फिर भी वो टी-20I में वर्ल्ड की नंबर एक टीम नहीं बन पाएगी। इसके लिए उनको 17 नवंबर से टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टी-20I सीरीज में भारत को 3-0 से हराना होगा। टी-20 क्रिकेट में विलिययम्सन की टीम इस समय नंबर-4 पर है। वहीं, नंबर एक पर इंग्लैंड है।
न्यूजीलैंड 2019 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला इंग्लैंड से पहले ही ले चुकी है। अब उनकी नजरें टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने पर होंगी। इसके साथ ही विलिययम्सन की टीम ये भी सोच रही होगी कि कैसे भारत को 3-0 से हराया जाए और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनकर इतिहास में अपनी टीम का नाम दर्ज किया जाए।
ऑस्ट्रेलिया से भी बदला लेने उतरेगा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड को 2015 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। विलियमसन की टीम 14 नवंबर को उनसे भी बदला लेने उतरेगी। दोनों टीमों ने अब तक एक बार भी टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं किया है। ये टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होगा जब दोनों टीमें फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेगी।