Sat. Nov 16th, 2024

राज्य स्तरीय हैंडबाॅल प्रतियोगिता:हैंडबॉल स्पर्धा : 17 वर्ष वर्ग के सेमीफाइनल में हारा अलवर, आज होंगे फाइनल मुकाबले अलवर9 घंटे पहले

अलवर 65वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक 17 व 19 वर्षीय (छात्र) हैंडबाॅल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शनिवार काे होंगे। 19 वर्ष वर्ग का फाइनल मैच श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के बीच तथा 17 वर्ष वर्ग का फाइनल मैच श्रीगंगानगर व सीकर के बीच खेला जाएगा। 17 वर्ष वर्ग में अलवर की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन श्रीगंगानगर से हार गई। नवीन स्कूल के प्राचार्य मनाेज कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार काे राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर सुबह सुपर लीग के आठ मैच व शाम काे सेमीफाइनल के चार मैच खेले गए। फाइनल मैच शनिवार काे सुबह 8 बजे से खेले जाएंगे।

इसके बाद 9.30 बजे से समापन समाराेह का आयाेजन हाेगा। उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल व अन्य मैच मुख्य निर्णायक आत्माराम भादू व दीपक दत्ता तथा निदेशालय के पर्यवेक्षक हरबंस राय की देखरेख में कराए गए। प्रतियाेगिताओं में काेच एवं निर्णायक राजेश चाैधरी, नवीन शर्मा, कैलाश यादव, संजय दीक्षित, प्रीति कुमार व पवन दहिया ने मैचाें के दाैरान सहयाेग किया। व्यवस्थाओं में मानवेंद्र, हरिदत्त वशिष्ठ सहित अन्य ने सहयाेग किया।

शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले
9 वर्ष में पहला सेमीफाइनल श्रीगंगानगर व सीकर के बीच हुआ। श्रीगंगानगर ने 34- 17 से मैच जीत फाइनल में प्रवेश किया। श्रीगंगानगर के गुरुदास ने सबसे अधिक 8 गाेल किए। दूसरे सेमीफाइनल में हनुमानगढ़ ने जयपुर द्वितीय काे 27-19 के स्काेर से पराजित किया। हनुमानगढ़ के प्रीत ने 7 गाेल किए।
17 वर्ष में पहला सेमीफाइनल श्रीगंगानगर व अलवर के बीच हुआ। श्रीगंगानगर की टीम ने 27 -8 से अलवर काे हराया। श्रीगंगानगर के माेहित ने 6 अाैर अलवर के पवन ने 4 गाेल किए। दूसरे सेमीफाइनल में सीकर ने भीलवाड़ा काे 28-21 से हराया।

सुपर लीग मुकाबलों का परिणाम
19 वर्ष वर्ग में श्रीगंगानगर ने सार्दुल स्पाेर्ट्स बीकानेर काे 31-6 से हराया। जयपुर द्वितीय ने अलवर काे 19-4 से, हनुमानगढ़ ने बूंदी काे 15-6 से व जयपुर द्वितीय ने अलवर काे 45-13 से हराया।
17 वर्ष वर्ग में श्रीगंगानगर ने हनुमानगढ़ काे 33-7 से हराया। भीलवाड़ा ने बाड़मेर काे 16-14 से, उदयपुर ने झुंझनूं काे 14-12 से व सीकर ने अलवर काे 28-18 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *