Sat. Nov 16th, 2024

शिविरों का आयोजन:शिविरों में अधिकारी अधिक से अधिक ग्रामीणों के कार्य कर पहुंचाएं राहत, जरूरतमंद को लाभांवित करें: धनदे

जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने पंचायत समिति फतेहगढ़ के ग्राम पंचायत रासला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने शिविर में विशेष रुप से राजस्व के मामले जैसे खातों का बंटवारा, नाम शुद्धिकरण के साथ ही पंचायतीराज विभाग से आवासीय पट्टे अधिकाधिक जारी कर लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जरूरतमंद लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभांवित करें ताकि इन शिविरों का आमजन में यह संदेश जाए कि वास्तव में जनकल्याणकारी सरकार द्वारा संचालित ये शिविर बहुत ही लाभदायी हैं।

उन्होंने सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने के साथ ही श्रम कल्याण विभाग की योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों के परिवारों को लाभांवित करने एवं कृषि विभाग की योजनाओं से किसानों को अनुदानित योजनाओं से लाभांवित करने पर विशेष बल दिया। शिविर के मौके पर फतेहगढ़ उपखण्ड अधिकारी भी साथ में थे।

विधायक धनदे ने शिविर के दौरान 22 विभागों द्वारा लगाए गए काउंटरों पर जाकर अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया एवं जानकारी ली। इसके साथ ही राजस्व विभाग द्वारा किए जा रहे खातों के विभाजन के मामलों को बारीकी से देखा एवं ऐसे मामलों में अधिक से अधिक खातेदारों को राहत देने के निर्देश दिए।

विधायक ने शिविर में पात्र लोगों को आवासीय पट्टे, खातेदारी बंटवारा सहमति पत्र, सोइल प्रमाण पत्र आदि लाभार्थियों को सहायता प्रदान कर किया लाभांवित किया। शिविर के मौके पर उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, फतेहगढ़ प्रधान जनकसिंह भाटी, फतेहगढ़ तहसीलदार मदाराम, विकास अधिकारी प्रदीप धनदेव, सरपंच मुरीद खान मेहर, ग्राम विकास अधिकारी नीमसिंह, सरपंच उत्तमनगर मघाराम, बूथ लेवल अधिकारी किशनाराम चौहान, प्रेमलता चौधरी, पशुधन सहायक जयसिंह, पंचायत सहायक गोविंद देवपाल के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *