शिविर आयोजन:नगरपरिषद क्षेत्र में 20, कारटिया में 31 व नौसर में 503 पट्टों का वितरण
बाड़मेर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 37 एवं 38 का शिविर आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुआ। शिविर में विधायक मेवाराम जैन, सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुरतानसिंह, वार्ड सं. 37 पार्षद गोविंद भील, वार्ड सं. 38 पार्षद लीला सोनी, नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया समेत पार्षद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन एवं सभापति दिलीप माली ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को समयबद्ध रूप से कार्य कर आम लोगों के अधिकाधिक कार्य निष्पादित करने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान विधायक मेवाराम जैन, सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुरतानसिंह एवं पार्षद द्वारा संबंधित वार्ड तथा अन्य क्षेत्रों के 20 पट्टे वितरित किए गए।
नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि उक्त शिविर में धारा 69 ए के अंतर्गत 20 आवेदन, कृषि भूमि नियमन के 08 आवेदन, स्टेट ग्रांट एक्ट के 07 आवेदन, भूखंड नामांतरण के 07 आवेदन तथा भवन निर्माण स्वीकृति के 04 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
परिषद को 1 लाख 90 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई। इस दौरान नगर परिषद प्रशासन के साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग एवं विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न समस्याओं का शिविर स्थल पर ही निस्तारण किया गया।
सेड़वा | ग्राम पंचायत कारटिया में गुरुवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा ने ग्रामीणों से अपनी खातेदारी भूमि के अधिक से अधिक सहमति बंटवारे करवाने को लेकर अपील की गई।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि कृषि जोत के तहत सहमति बंटवारा करने से खातेदारों को कई प्रकार की सरकारी सुविधाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। ऐसे में सहमति बंटवारा करवा कर सरकारी योजनाओं का फायदा लाभ प्राप्त करने की बात कही। शिविर के दौरान 31 लोगों को गांव की आबादी भूमि के पट्टे जारी किए गए। इस दौरान विभाजन प्रस्ताव, सामाजिक सुरक्षा संबंधी पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा, विद्युत, जलदाय सहित कई प्रकार के कामों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस दौरान सेड़वा प्रधान रमेशकुमार भील, सेड़वा उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा, सेड़वा तहसीलदार मानाराम मेघवाल, विकास अधिकारी रामावतार शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी पेंम्पो चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि गोपाल सिंह चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।