Sat. Nov 16th, 2024

संशोधन:विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 13 व 20 नवम्बर को होगा मतदाता सूचियों का पठन

जैसलमेर निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2022 के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने व संशोधन के लिए 30 नवंबर तक दावे व आपत्तियां प्राप्त की जानी है एवं अधिकतम नव मतदाताओं को इस अभियान से जोड़ने की कार्रवाई की जानी है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम हरिसिंह मीना ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम जैसलमेर व पोकरण को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में आवश्यक कार्रवाई करते हुए एक जनवरी 2022 को जिनकी आयु 18 वर्ष रही है ऐसे युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने की कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिए कि वे अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अधीन प्रत्येक उच्च माध्यमिक, माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालय में संबंधित संस्था प्रधान की सहायता से वोटर मित्र की पहचान कर उसके माध्यम से वोटर हेल्पलाइन एप के विषय में जागरुकता लाएं एवं उस स्कूल व कॉलेज के समस्त नव मतदाताओं को चिन्हित कर उनसे आवेदन पत्र भरवाया जाए। इस संबंध में संस्था प्रधान के माध्यम से प्रत्येक छात्र नव मतदाता से संकल्प पत्र भरवाया जाए।

13 व 20 नवंबर को वार्ड व ग्राम सभाओं का हो आयोजन

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 13 व 20 नवम्बर को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ग्राम सभाओं एवं वार्ड सभाओं का आयोजन करवाकर उसमें बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से मतदाता सूचियों को राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों बूथ लेवल एजेन्ट की उपस्थिति में पठन कराएं एवं उसका सत्यापन कराएं।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे 14 व 21 नवंबर को विशेष तिथियों के दौरान सभी बीएलओ को पूर्व में निर्देश प्रदान कर मतदाता सूचियों के संबंध में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे एवं इसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *