शिक्षकों का चयन:राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए बूंदी के 3 शिक्षकों का चयन
बूंदी जिले के तीन शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चुना गया है। इनमें एक लेक्चरर, एक पीटीआई और एक लेवल-1 शिक्षक हैं। राज्यस्तर पर कक्षा 1 से 5 वर्ग में बूंदी ब्लॉक के लेवल-1 शिक्षक हेमराज मीणा, कक्षा 9 से 12 वर्ग में हिंडौली ब्लॉक के फर्स्ट ग्रेड व्याख्याता घनश्यामलाल लाठी और कक्षा 6 से 8 वर्ग में केपाटन की शारीरिक शिक्षिका ज्योति भदोरिया को राज्यस्तरीय सम्मान मिलेगा।जिला और ब्लॉकस्तरीय शिक्षक सम्मान 16 नवंबर को महारानी गर्ल्स स्कूल ग्राउंड में दोपहर 12 बजे होगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर ने बताया कि जिलास्तर पर नीजू निंबार्क, रामलक्ष्मण माली और मनीशकुमार मेवाड़ा को सम्मान मिलेगा। बूंदी ब्लॉक में मुकेशकुमार वर्मा, रामकैलाश मीना, हिंडौली ब्लॉक में राजेंद्रसिंह, जगदीशप्रसाद गौतम और लोकेशकुमार वर्मा को, केपाटन ब्लॉक में सत्यनारायण साहू, गिरिराज सामरिया और छोटूलाल सैनी को, नैनवां ब्लॉक में रेहाना चिश्ती, कालूलाल कारपेंटर को, तालेड़ा ब्लॉक में शोभाकंवर, लक्ष्मीकांत गुप्ता और व्याख्याता पुष्पा पुरी को ब्लॉकस्तरीय सम्मान मिलेगा।