शिविर:प्रशासन गांवों के संग शिविर में निपटाए कई काम, पात्र लोगों को बांटे पट्टे
दौसा ग्राम पंचायत खानपुरा में शनिवार को प्रशासन गांव के संग फोलोअप शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें शिविर प्रभारी एसडीएम कनक जैन ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की। शिविर लवाण विकास अधिकारी डॉ. हरकेश मीणा, सरपंच मुकेश कुमार शर्मा, तहसीलदार राजेंद्र मोहन मीणा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। पंचायत राज विभाग के द्वारा पुराने बकाया पड़े कार्यों का निपटारा किया गया व पट्टा पत्रावली सहित अन्य आवेदन प्राप्त किए गए।
शिविर में गांवली विद्यालय की 2 नई पट्टा पत्रावली प्राप्त कर पट्टे जारी किए। राजस्व विभाग द्वारा 62 नामांतरण 120 खाता दुरुस्ती 9 रास्ता प्रकरण 8 सीमा ज्ञान व 40 राजस्व प्रतिलिपि प्राप्त कर शिविर प्रभारी के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। शिविर में ग्राम विकास अधिकारी कपिल रावत, सहायक विकास अधिकारी बत्ती लाल मीणा, पटवारी दीपक कुमार शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।