Sat. Nov 16th, 2024

अगला शिविर 21 को:मतदाताओं का पंजीयन

नागौर जिले में नए मतदाताओं के पंजीयन को लेकर रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं, वंचित महिलाओं का पंजीयन किया गया। जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों एवं उपखण्ड अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर लगाए गए इन एक दिवसीय शिविर का ऊंटवालिया पंचायत के स्कूल स्थित बूथ पर औचक निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची पुनरीक्षण के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली। वहीं एडीएम मोहनलाल खटनावलिया ने सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उमावि तथा रतन बहन बालिका राजकीय उमावि में स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। वहीं डीडवाना एडीएम रिछपाल सिंह बुरड़क ने डीडवाना के मतदान बूथ संख्या 114, 122 व 123 का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली। एसडीएम सुनील पंवार ने बासनी, चैनार, ताऊसर ग्राम पंचायत सहित नागौर शहर में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जायल के निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रविन्द्र कुमार ने निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *