Wed. Apr 30th, 2025

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, राज्यों के भाजपा मुक्त होने के साथ देश होगा महंगाई मुक्त

ऋषिकेश। उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के उपचुनाव हारने के बाद पेट्रोलियम पदार्थों के भाव कम हुए हैं। उत्तराखंड में कांग्रेस 50 सीट जीतेगी तो रसोई गैस के दाम 750 हो जाएंगे। देश में जैसे-जैसे राज्य भाजपा मुक्त होंगे वैसे वैसे देश को महंगाई से मुक्ति मिलती रहेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार की शाम महानगर और ब्लाक कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित इगास पर्व समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने यहां पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इसके साथ ही यह व्यंजन वितरित भी किए। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि उत्तराखंडियत को बचाए रखने के लिए अपनी संस्कृति के मूल को हमें समझना होगा। हरीश रावत ने ये भी कहा कि भाजपा के हाथ से जैसे ही गुजरात निकलेगा तो महंगाई से और अधिक राहत मिलेगी

उन्होंने कहा कि यह सब करना मोदी सरकार की मजबूरी हो जाएगा। इसलिए महंगाई से मुक्ति के लिए देश को भाजपा से मुक्त करना जरूरी है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंच से आह्वान किया कि एक होकर जीतो-ऋषिकेश जीतो। उन्होंने सीधे-सीधे अलग-अलग दिशाओं में चल रहे कांग्रेसियों से कहा कि सब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो जीत सुनिश्चित है

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, एआइसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, पूर्व ब्लाक प्रमुख डा. केएस राणा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बर्फ सिंह पोखरियाल, महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, जय सिंह रावत, विजय पाल सिंह रावत, मनोज गुसाईं,भगवती सेमवाल, राजेंद्र गैरोला, जयेंद्रपाल संह रावत आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *