राजसमंद और भीलवाड़ा दौरे पर मुख्यमंत्री गहलोत:नाथद्वारा में श्रीनाथजी दर्शन,भीलवाड़ा में प्रशासन के शिविर,जयपुर में शिक्षक सम्मान समारोह में चीफ गेस्ट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज राजसमंद और जिला भीलवाड़ा जिलों के दौरे पर हैं। कोविड महामारी का संक्रमण पीरियड कमजोर पड़ने और पूरी तरह अनलॉक होने के बाद अब सीएम ने फिर से फील्ड के दौरों की रफ्तार बढ़ा दी है। गहलोत धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम के साथ ही प्रशासन गांव के संग शिविर का भी जायजा लेंगे। शुरुआत श्रीनाथजी के मंदिर में दर्शन से होगी। जबकि देर शाम जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में स्टेट लेवल शिक्षक सम्मान समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में गहलोत मौजूद रहेंगे।
सुबह 11 बजे राजसमंद के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में करेंगे दर्शन
मुख्यमंत्री जयपुर से हेलीकॉप्टर से दौरे पर रवाना हुए हैं। सुबह 11 बजे राजसमंद के नाथद्वारा पहुंचेंगे और वहां श्रीनाथजी के मंदिर में दर्शन कर दिन की शुरुआत करेंगे। सुबह 11.30 नाथद्वारा से रवाना होकर सुबह 11.45 पर राजसमंद के गुड़ला पहुंचकर बादाम बाई उदयलाल जैन गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। गहलोत लोकार्पण समारोह को सम्बोधित भी करेंगे।
भीलवाड़ा के चांखेड़ में प्रशासन गांवों के संग शिविर का करेंगे निरीक्षण
गहलोत दोपहर 1 बजे गुड़ला से रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे भीलवाड़ा जिले के चांखेड़ माण्डल में पहुंचकर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे चांखेड़ से रवाना होकर 2.45 बजे भीलवाड़ा पहुंचकर आचार्य श्री महाश्रमण से मिलने का कार्यक्रम है। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भीलवाड़ा से रवाना होकर शाम 5 बजे जयपुर में सीएम निवास पहुंचेंगे। देर शाम जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में स्टेट लेवल शिक्षक सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे।