Sat. Nov 16th, 2024

पेट्रोल-डीजल पर भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरा:वैट कम करने के बजाय जनता को महंगी बिजली का करंट दिया

जयपुर बिजली बिलों पर बढ़ाए गए फ्यूल सरचार्ज को लेकर बीजेपी के नेता साेमवार काे आक्रामक रवैया अपनाएं रखा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 3 वर्ष के शासनकाल में लगातार महंगाई बढ़ी है। जनता पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की लगातार मांग कर रही है, जिस पर ध्यान नहीं देने की बजाए सीएम ने बिजली की दरें बढ़ाकर एक और जनविरोधी फैसला किया है।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने राजस्थान में एक बार फिर 33 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज के माध्यम से प्रदेश के 1 करोड़ 52 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को 550 करोड़ रुपये का जोरदार करंट देने की तैयारी कर ली है। पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी नहीं करना और बार-बार फ्यूल सरचार्ज के जरिए विद्युत उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार लादना, कुल मिलाकर राज्य सरकार की मंशा आमजन की लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को सुधारने की बजाय उसे कमजोर करने की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *