प्रशासन गांवों के संग अभियान:जन-जन तक पहुंचे सरकारी योजना का लाभ: विधायक आक्या
बस्सी सेमलिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर हुआ। विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। विधायक ने शिविर में पुश्तैनी पट्टे, जाॅब कार्ड, ई-श्रम कार्ड व कृषि उपकरण वितरित किये।
सहकारी समिति से लोन स्वीकृत करवाने के साथ ही परित्यक्ता प्रमाण-पत्र एवं शौचालय निर्माण के आवेदन स्वीकृत करवाये, पालनहार योजना में ग्रामीण बच्चों को लाभ दिलाया। सरपंच किशन शर्मा ने शिविर की जानकारी दी। प्रधान देवेन्द्र कंवर, सावा मण्डल उपाध्यक्ष लेहरू लाल गाडरी, रामचन्द अहीर, देवीलाल सुथार, भगवतीलाल अहीर, गेहरू दास, कैलाश अहीर मौजूद थे।
राशमी। ऊंचा पंचायत में सोमवार को प्रशासन गांव के संग शिविर हुआ। विधायक अर्जुनलाल जीनगर, एडीएम ज्ञानमल खटीक, उपखंड अधिकारी नीता वसीटा, तहसीलदार घनश्याम शर्मा, विकास अधिकारी सत्येंद्र सिसोदिया, प्रधान दिनेश बुनकर, सरपंच सीता देवी ग्रामीणाें की परिवेदनाओं का निस्तारण किया। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी नीता वसीटा ने बताया कि कैंप में ग्राम पंचायत लसाड़िया कलां आबादी भूमि के 103 पट्टे, 109 नए जॉब कार्ड, 8 नवीन व्यक्तिगत शौचालय के आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 12 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी किए।
समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन योजना के 95 आवेदन स्वीकृत किए तथा पालनहार के 23 आवेदन पत्र ऑनलाइन कराए गए। राजस्व विभाग द्वारा 147 नामांतरण,117 खातों का शुद्धिकरण, 20 खाता विभाजन, 149 जाति व मूल निवास प्रमाण-पत्र, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपियां जारी की गई। ऊंचा ग्राम सेवा सहकारी समिति ने प्रशासन गांवों के संग शिविर अभियान के तहत 7.30 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया।