खेल समाचार:ग्रामीण ओलिंपिक में 52 हजार रजिस्ट्रेशन, प्रदेश में 15वें स्थान पर बारां
बारां जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति रुझान बढ़ रहा है। राज्य सरकार की ओर से आयोजित करवाए जा रहे ग्रामीण ओलिंपिक में जिले से 50 हजार से ज्यादा लोगों ने विभिन्न खेलों में रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। इससे बारां जिला राज्यभर में 3 पायदान ऊपर आकर 15 वें स्थान पर पहुंच गया है। पहले बारां जिले का राज्यभर में 18वां स्थान था। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति बढ़ रहे रुझान को देखते हुए अब राज्य सरकार ने ग्रामीण ओलिंपिक में रजिस्ट्रेशन की तिथि को भी 15 दिन बढ़ा दिया है। ऐसे में अब जिलेभर के लोग आगामी दिनो में ग्रामीण ओलिंपिक में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।राजस्थान ओलिंपिक ग्रामीण खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर व जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में शूटिंग बॉल, वालीबॉल, हॉकी, कबड्डी, टेनिस क्रिकेट बॉल, खो-खो (बालिका वर्ग) में आयोजित होगी। इसके लिए जिलेभर में कमेटियां बनाकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। जिलेभर में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन क्रिकेट और कबड्डी में देखने को मिल रहे हैं। इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों समेत अन्य सभी लोग जो खेलों में रुचि रखते हैं, वह भाग ले सकते हैं।
ग्राम स्तर पर गठित पांच सदस्यों की समिति करेगी जिलास्तर पर चयन जिला खेल अधिकारी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत स्तर पांच सदस्यों की समिति गठित की जाएगी। खिलाड़ियाें का रजिस्ट्रेशन कर समिति की ओर से ग्राम स्तरीय कमेटी का चयन किया जाएगा। खेल उपकरणाें के एक सेट की व्यवस्था भी ग्राम स्तरीय समिति काे ही करनी हाेगी। इसके बाद पंचायत स्तर पर विजेता टीमों काे ब्लाॅक स्तर पर माैका दिया जाएगा। समिति विजेता टीमाें का जिला स्तर के लिए चयन करेगी। जिला स्तर पर आठ सदस्यीय समिति खेल प्रतियाेगिताओं का आयाेजन करवाएगी।