ग्रामीण ओलिंपिक खेल:अब 30 तक होंगे आवेदन
चूरू राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में रजिस्ट्रेशन का टार्गेट पूर्ण नहीं होने के कारण पंजीयन करवाने की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। जिन स्कूलों एवं खिलाड़ियों के पंजीयन में मुश्किल आ रही है, वे पंजीयन के लिए दिए गए लिंक में बिना आधार नंबर के भी पंजीयन करा सकते हैं। जिला खेल अधिकारी सरस्वती मुंडे ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में रजिस्ट्रेशन करवाने की तिथि 15 से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है। ग्रामीण ओलिंपिक के तहत कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वालीबॉल, हॉकी, खो-खो एवं शूटिंग वाॅलीबॉल के लिए महिला व पुरुष खिलाड़ी पंजीयन करा सकते हैं।