धामी सरकार सरकारी स्टेट प्लेन से सस्ती विमान सेवा शुरू करने जा रही , आम जनता के लिए बड़ा फैसला
उत्तराखंड सरकार जल्द सस्ती दरों पर विमान सेवा शुरू करेगी। सरकारी विमान से यात्री परिवहन की अनुमति प्रदेश सरकार को मिल गई है। राज्य सरकार के विमान से घरेलू उड़ान के प्रस्ताव पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), कस्टम और डायरेक्टर जनरल आफ फॉरन ट्रेड (डीजीएफटी) से अनुमति मिल गई है। इसके बाद विमान सेवा के लिए निजी कंपनियों पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी।
प्रदेश में उड़ान योजना के तहत विमान सेवा शुरू करने के लिए सरकार को छोटे विमान नहीं मिल पा रहे हैं। इससे जनता को विमान सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सीएम पुष्कर धामी ने इस मामले को गंभीरता से लेकर स्टेट प्लेन से विमान सेवा शुरू करने के आदेश दिए। इसके बाद भी सरकार डीजीसीए, डीजीएफटी और कस्टम से अनुमति के बिना यह विमान सेवा शुरू नहीं कर सकती थी।