निशुल्क साइकिल वितरण:नादौती में 101 छात्राओं को मिली साइकिलें
करौली कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दूर दराज के गांव व ढ़ाणियों से पढ़ने के लिए आने वाली कक्षा 9वीं की छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से निशुल्क साइकिल वितरण की गई।छात्रावास वार्डन शारदा धाकड़ ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत नादौती राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की सत्र 2020-21 व सत्र 2021-22 में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 101 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की गई है। प्रधानाचार्या रामनाथी मीना, सरपंच रमेश कोली ने साइकिल वितरण की। प्रधानाचार्या ने छात्राओं को नियमित पढ़ाई कर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व अभिभावक उपस्थित थे।
स्कूल जाने के लिए अब एक किमी पैदल नहीं चलना पड़ेगा कस्बा शहर | स्कूलों में पिछली साल व इस साल की बालिकाओं को मिलने बाली साइकिल इस साल नवीं व दसवीं कक्षा की बालिकाओं को वितरण की गई। पिछली साल नवी की बालिकाओं को कोरोना की वजह से साईकिल नही मिली उन्हें अब नवी के साथ ही दसवीं कक्षा की बालिकाओं को भी साईकिल मिली है। सोप स्कूल मे 30 बालिकाओं को साईकिल मिली तो खुशी हुई। अब बालिकाओं को एक किमी पैदल नहीं चलना पड़ेगा। स्कूल के प्रधानाचार्य जगमोहन मीणा ने बताया कि सरकार की ओर से पिछली साल कोरोना की वजह से साइकिल कक्षा नवमी की बालिकाओं को साइकिल अब मिल रही है।