Thu. May 1st, 2025

परीक्षा होने से पहले ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यह भर्ती विवादों में

उत्तराखंड में परीक्षा हो या न हो लेकिन परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद हंगामा मचना तय रहता है। कभी पेपर लीक  , कभी कोर्ट का आदेश, कभी फर्जीवाड़ा तो कभी अभ्यर्थियों का ही हंगामा सारे किए कराए का गुड़ गोबर कर देता है। इसमें पिसता कौन है? पिसता है वो बेरोजगार युवा, जो कई सालों से एक अदद नौकरी की तलाश में अपने दिन रात एक कर रहा है।

जरा सोचिए उस बेरोजगार के सपनों पर कैसा कुठाराघात होता होगा। अब उत्तराखंड में एक और परीक्षा संदेह के घेरे में आ गई है। इस बार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही सहायक अभियोजन अधिकारी यानी APO की परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का शक है।  मुताबिक कुछ अभ्यर्थियों को वाट्सएप पर पेपर लीक के संदेश मिले हैं। खबर के मुताबिक संदेश भेजने वाले ने बताया कि उसके पास परीक्षा के पेपर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *