प्रशासन गावों के संग अभियान:क्यारदा खुर्द शिविर में 134 पट्टे जारी किए, 1024 खातों का शुद्धिकरण, 102 का नामांतकरण खोला
करौली प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को समीप की ग्राम पंचायत क्यारदा खुर्द में शिविर प्रभारी एसडीएम अनूप सिंह की अध्यक्षता मे शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी अनूप सिंह आमजन की समस्याओं को सुनकर यथाशीघ्र हल करने के निर्देश सक्षम अधिकारियों को दिए। शिविर में ग्रामीणों को आवासीय भूमि के पट्टे, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और कृषि यंत्र और जॉब कार्ड वितरित किए गए।इस दौरान ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को श्यामपुर मूंडरी लिंक रोड पर डामरीकरण कराने, जोगी समाज की श्मशान भूमि पर से अतिक्रमण हटाने, बिजली कनेक्शन दिलवाने एवं रास्तों पर से अतिक्रमण हटाने आदि समस्याओं से अवगत कराया।
शिविर प्रभारी सिंह ने बताया कि इस दौरान खातों का शुद्धिकरण 1024, नामांतकरण 102, खाता विभाजन प्रकरण 20, नए जाब कॉर्ड जारी 65, नए पट्टे जारी 134, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 10, मृदा नमूनों का संग्रहण 10, त्रुटिपूर्ण मीटर संबंधी समस्याओं का निपटारा 02, जले ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी प्रकरण 1, कोविड द्वितीय डोज टीकाकरण 10, अटल पेंशन योजना लाभान्वित 02, जन आधार हेतु नए आवेदन 12, पालनहार योजना में नए नामांकन 2, मातृत्व वन्दना योजना हेतु आवेदन 126, टीकाकरण 12, समेकित बाल विकास योजनाओं में नए आवेदन 14, हैंडपंप मरम्मत 03, पानी की गुणवत्ता सैम्पल जाँच 09, पाईप लीकेज की समस्या ठीक करना 03, पास के लिये प्राप्त आवेदन 27, पशुपालक किसान कडिट कॉर्ड हेतु आवेदन 03, कृत्रिम गर्भाधान 10 किये गए । शिविर में तहसीलदार हेमेंद्र कुमार मीणा, सरपंच गिलासी मीणा,विकास अधिकारी राजेंद्र गुप्ता एबीईईओ दयाल सिंह.ग्राम विकास अधिकारी रामकुमार. रामकेश रजत कुमार, समाजसेवी जलधारी मीना सहित 22 विभागों के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।